Pune के लोनावला में Bhushi Dam के पास पानी कीतेज धाराओं में एक पूरा परिवार बह गया❓Viral Video
पुणे के लोनावला में भुशी डैम के पास पानी की तेज धाराओं में एक पूरा परिवार बह गया था. इस हादसे के बाद तीन शव बरामद किए गए हैं. हालांकि, परिवार के दो बच्चों की तलाश जारी है. अचानक सैलाब आने की वजह से वे फंस गए थे. लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
What's Your Reaction?