औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम को लेकर विभागीय आयुक्त पर अमरण उपोषण
16 सितंबर को हुई मराठवाड़ा मंत्री मंडल बैठक में औरंगाबाद और उस्मानाबाद नाम बदलने की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की! मुख्यमंत्री ने घोषणा करने से पहले न्यायालय में पेंडिंग औरंगाबाद और उस्मानाबाद नामांतर केस पर ध्यान नहीं देते हुए अपनी सरकार का गलत इस्तेमाल किया ! और प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की के हम आज से औरंगाबाद जिला और उस्मानाबाद जिला और शहर का नाम चेंज कर रहे हैं ! इस फैसले के खिलाफ औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त कार्यालयके सामनेउपोषन पर सैयद उबैदुल्लाह और अंजार कादरी ने आमरण उपोषन शुरू किया है !
What's Your Reaction?