जालना मे हुए हादसे के खिलाफ औरंगाबाद मे मराठा समाज आया रोड पर
मराठा आरक्षण को लेकर जालना जिले की अंबड़ तहसील स्थित अंतरवाली सराटी में चल रहा आमरण अनशन शुक्रवार की शाम 6 बजे उग्र हो गया. अनशनकर्ताओं की तबियत बिगड़ने के बाद जिले सहित राज्य के कई हिस्सों से यहां लोग पहुंच रहे थे. देर शाम को आंदोलन समर्थकों और पुलिस में विवाद हो गया. अचानक पथराव होने के कारण पुलिस ने भीड़ पर बेतहाशा लाठियां बरसाईं स्थिति बिगड़ती देख आंसू गैस भी छोड़ी गई. इसमें » शेष पेज 8 पर.... मुख्यमंत्री शिंदे को दी थी चेतावनी आंदोलन के तीसरे दिन गुरुवार को जिलाधिकारी के मोबाइल से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अनशनकर्ता मनोज जरांगे से फोन पर बात की थी, जिसमें जरांगे मराठा आरक्षण का निर्णय लेने पर अड़ गए थे इस घटना के बाद औरंगाबाद के क्रांति चौक में मराठा समाज के कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोको आंदोलन करके अपना विरोध दर्शाया ! भारी संख्या में मराठा समाज के लोग इसमें उपस्थित थे
What's Your Reaction?