मराठा क्रांति मोर्चा का बंद १०० % कामियाब
महाराष्ट्र के जालना शहर में मराठा आंदोलन पर हुए लाठी चार्ज के निषेध में महाराष्ट्र के सभी अलग-अलग जिलों में आंदोलन ! मराठा समाज के ओर से चालू है ! जालना की घटना को लेकर आज औरंगाबाद में भी मराठा क्रांती मोर्चा के तरफ से आंदोलन रखा गया ! औरंगाबाद के क्रांति चौक परिसर में मराठा क्रांती मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घोषणा बाजी कर सरकार का निषेध व्यक्त किया है ! और यह मांग की है कि मराठा समाज को जल्द से जल्द आरक्षण दिया जाए और गृहमंत्री देवेंद्र फडणेश का राजीनामा भी इसमें उन्होंने मांगा है ! आज औरंगाबाद बंद की पुकार पर शहर भर में शांती का माहौल है ! सभी दुकानदारों ने दुकान बंद रखकर मराठा समाज का साथ दिया
What's Your Reaction?