आज़ाद चौक पर हुआ कार से बड़ा एक्सीडेंट ? सिग्नल ज़रूरी
किराडपुरा से करीब आजाद चौक रोड पर तेज रफ्तार कार ne 3 से 4 लोगों को , जख्मी करदिया कार की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से एक लोडिंग ऑटो रिक्शा और एक टू व्हीलर को भी कार उड़ा दिया घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार .स्टेरिंग लॉक होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यह कार . एक स्थानीय डॉक्टर की है इस घटना में कर चालक डॉक्टर भी जख्मी हो गए हैं सभी जख्मी को अस्पताल में एडमिट किया गया है और डॉक्टर को एक प्राइवेट हॉस्पिटल मैं दाखिल किया गया है
What's Your Reaction?